Appeal – शब्द कन्या दान 🚫 ( हिन्दू रीती रिवाज़ )

*****************

मैं हमेशां मोदीजी को एक व्यक्ति के रूप में
और एक क्रन्तिकारी देश सेवक के रूप में 
हमेशां बहुत ज़्यादा पसंद करता हूँ

हम सब मोदी जी की सर्कार 2014 में आने के बाद
बहुत से पॉजिटिव बदलाव
भी रोज़ाना महसूस करते हैं

मसलन तीन तलाक का हटना
दिव्यांग शब्द का प्रयोग
और कई अनेकों

मालूम नहीं यह बात किसी को सही लगे ना लगे
जिसके लिए मैं माफ़ी चाहता हूँ
पर इस मुदित को
एक शब्द सही नहीं लगता
जो की एक लड़की की शादी यां मंडप के समय
आज तक सभी यही कहते आये हैं
जिसमें से पंडितों और एक लड़की के माता पिता
को अधिक इस्तेमाल करना पड़ता है
वो शब्द है ****कन्या दान****

आप खुद्द ही समझ लो
कन्या कोई वस्तु थोड़ी ना है ?
हीरे दान
मोती दान
वस्त्र दान
अन्न दान
इतियादी इतियादी शब्द तो अच्छे लगते हैं सुनने में
पर “कन्या दान” का क्या मतलब 🚫
हालाँकि इस को एक बहुत बड़ा दान माना जाता रहा है
पर इससे कन्या का मायने एक वस्तु सा लगता है
और इसी एक शब्द से मानो की
विवाह जैसे एक पवित्र बंधन को एक छोटा कर दिया जाता है
और तो और
इस में दान शब्द के प्रयोग से उंच नीच का भेद भाव सा भी प्रतीत होता है
वैसे भी यह शब्द एक उदासीनता, बेबसी से भरा लगता है

बाकी
मोदी जी की मन्न की बात से प्रेरित
यह एक मेरे मन्न की बात थी
जो मैने फेसबुक की जरिए
सब मित्रो तक पंहुचा दी….

एक बार ज़रूर सोचना इस बारे में
और अच्छी लगे तो कोई अन्य नाम बताना

एक बदलाव यह भी सही बदलते देश के नाम 🙏

shadi-mandap

*****************

I hope you will get best of my writing Always!

Regards
Mudit Gupta
“Any Day without expression is a day wasted”
*****************

P.s – Thanks to my so cooperative other management team members as because of them I can afford this much of time every-week to express myself also @ mudiit.com


Reset Password